सोनू निगम ने बाबा विश्वनाथ को समर्पित किया गीत 'जयती जयती जय महादेव' - बाबा विश्वनाथ
🎬 Watch Now: Feature Video
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल कर चुके सिंगर सोनू निगम बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में धार्मिक यात्रा पर पहुंच रहे हैं. अयोध्या पहुंचकर रामलला दर्शन करने के बाद उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी. उसके बाद वह वाराणसी पहुंचे जहां उन्होंने पहले गंगा आरती में शिरकत की और उसके बाद संकट मोचन मंदिर के अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में माथा टेका. काशी विश्वनाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद सोनू निगम मठ में पहुंचे थे. मठ में पहुंचे सोनू निगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनू निगम पहले एक पूजा अनुष्ठान करते नजर आ रहे हैं और उसके बाद कई ब्राह्मणों की मौजूदगी में सोनू निगम को आशीर्वाद दिया जा रहा है. आशीर्वाद दिए जाने के बाद सोनू निगम पुजारियों की तरफ से दिया हुआ अंग वस्त्र और माला गले में डालकर मस्तक पर त्रिकुंड लगाए हुए पूरी तरह से भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने टेबलेट में लिखा एक भोलेनाथ का गीत भी गुनगुनाया और हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. त्र्यंबकम यजामहे पंक्तियों और मंत्र से सोनू निगम ने इस गाने की शुरुआत की और बाबा भोलेनाथ के चरणो में अपने इस नए गीत को अर्पित किया.