साइंस के प्रवक्ता को प्राचार्य और सह अध्यापकों ने छात्रों के सामने पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्रकूट मानिकपुर राजकीय महाविद्यालय में साइंस के प्रवक्ता की पिटाई का वीडियो जिले में इस समय खूब वायरल हो रहा है. पीड़ित को प्राचार्य और उसके सह अध्यापकों के विद्यालय के मुख्य सड़क में छात्रों के सामने ही पीटा जा रहा है. हालांकि इस संबंध में पीड़ित के भाई ने थाना मानिकपुर में लिखित शिकायत करते हुए कहा कि मेरे भाई को विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा पूर्व से ही प्रताड़ित किया जा रहा था. वहीं उप जिलाधिकारी ने पूरे मामले में महाविद्यालय के प्रिंसिपल से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है.