पूर्व सपा सांसद के समर्थकों ने पूर्व राष्ट्रीय सचिव को धुना, फाड़े कुर्ते - सुलतानपुर समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
सुलतानपुर जिले में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद ताहिर खान के समर्थकों ने पूर्व राष्ट्रीय सचिव मेराज अहमद की जमकर पिटाई कर दी और उनका कुर्ता फाड़ दिया. सपा कार्यकर्ताओं में हुई नोकझोंक के दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी को लेकर यह मारपीट हुई है. घटना के बाद पूर्व राष्ट्रीय सचिव मेराज अहमद नगर कोतवाली पहुंचे और मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी. वहीं मारपीट की घटना से सपा में अफरातफरी का माहौल देखा गया. कई पदाधिकारी समझाने-बुझाने में लगे रहे. प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में एकजुटता की कमी भी देखी गई.