करबला के 72 शहीदों की याद में निकाला गया जूलूस, देखें वीडियो... - Prayagraj news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13232153-thumbnail-3x2-pryagraj.jpg)
प्रयागराज स्थित दरियाबाद के जद्दन मीर साहब के इमामबाड़ा से करबला के 72 शहीदों की याद में 72 ताबूत जुलूस पूरी अकीदत व एहतेराम के साथ निकाला गया. जिसमें हजारों की संख्या में अकीदतमंद पहुंचे और अपने परिवार की सलामती के लिए मन्नतें मांगी. शहीदों के ताबूत जैसे-जैसे आगे बढ़े तो हर आंख में आंसू थे और हर कोई गमजदा था. बता दें कि जद्दन मीर साहब के ईमाम बारगाह में चल रही मातम की इस मजलिस में अजादारी करने के लिए दुनिया के कोने-कोने से शिया आते हैं.
Last Updated : Oct 1, 2021, 10:03 PM IST