प्रयागराज : इस कारण आगजनी की घटनाओं में हो रहा है इजाफा - allahabad
🎬 Watch Now: Feature Video
न्यायालय ने खेतों में फसलों के अवशेष को जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद प्रयागराज के कई गावों में कोर्ट के फैसले को अनदेखी कर खरपतवारों को खेतों में ही जलाया जा रहा है. प्रयागराज के पटेल नगर, हर्रो, गन्ने, ओसा, तेलघना, भेलाव समेत कई गांवो में गेंहू के खेतों में ही खरपतवार को जलाया जा रहा है.