विकास की बाट जोह रहे मिर्जापुर के हलिया विकास खंड के लोग, विधायक से हैं नाराज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
मिर्जापुर: यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं और सत्तारूढ़ भाजपा अबकी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसे में शहरों की चकाचौंध से अलग गांवों की ओर विकास कार्यों को जानने व देखने को निकली ईटीवी भारत की टीम मिर्जापुर के छानबे विधानसभा क्षेत्र (Chhanbey Vidhan Sabha) के हलिया विकास खंड अंतर्गत पड़ने वाले नंदना गांव पहुंची. बता दें कि इस विधानसभा में पिछली बार अपना दल (एस) को सफलता मिली थी और राहुल प्रकाश कोल विधायक (MLA Rahul Prakash Kol) बन विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन क्या उन्होंने पिछले चुनाव के दौरान जनता से किए अपने सारे वादे पूरे किए या नहीं. इसी को जानने के लिए जब हमने यहां के लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि यहां कोई विकास नहीं हुआ है. गांव में प्रवेश को सड़क तक नहीं है. और तो और बच्चों को शिक्षा के लिए कोसों दूर जाना पड़ता है. इसी तरह पेयजल और सिंचाई की भी इस इलाके में विकट समस्या है. हालांकि, जब लोगों से सूबे की योगी सरकार के बारे में सवाल पूछ गए तो उन्होंने कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार सही है पर मौजूदा विधायक बेकाम के हैं, सो अबकी प्रत्याशी पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.