दमघोंटू प्रदूषण के बीच इस 'BAR' में छलकते हैं शुद्ध हवा के 'जाम' - दिल्ली
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के सिलेक्ट सिटी वॉक साकेत मॉल में ऑक्सीजन बार खुला है, जो कि लोगों को 7 फ्लेवर में शुद्ध हवा दे रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार किस प्रकार ऑक्सीजन बार पर शुद्ध हवा मिल सकती है, क्योंकि पूरी दिल्ली में प्रदूषण की चादर छाई हुई है तो हम आपको बता देते हैं कि इस ऑक्सीप्योर नाम से ऑक्सीजन बार में सात अलग-अलग फ्लेवर में लोगों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है, जिसके लिए उन्हें ₹299 से 499 रुपए देने होंगे.