मुस्लिम समुदाय ने RSS प्रमुख मोहन भागवत का यूं मनाया जन्मदिन, देखें वीडियो - National Muslim Unity Forum
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: जिले में शनिवार को राष्ट्रीय मुस्लिम एकता मंच के तहत मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया. मेरठ के कमिश्नरी चौराहे पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रदेश अध्यक्ष और उनके साथियों ने आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के जन्मदिन के उपलक्ष में केक काटा और खुशी मनाई.इस दौरान काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं और अन्य लोग भी शामिल हुए. मोहम्मद रिहान खान ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आरएसएस प्रमुख के द्वारा मुसलमानों के लिए जो हमदर्दी दिखाई जा रही है, वह सराहनीय है. पिछले दिनों एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा था कि हम भारतीयों का डीएनए एक है. हमारे पूर्वज यहीं से हैं. इस मैसेज से मुस्लिमों में एक अच्छा मैसेज आएगा और हिंदू मुस्लिम जो आपस में दूरियां है, वह धीरे-धीरे खत्म होती चली जाएंगी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक पहल मंच की ओर से की गई और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का जन्मदिन मनाया. कहा कि हमें अपने देश के अच्छे लोगों की सराहना करनी चाहिए और कट्टरपंथियों को हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ाने का मौका नहीं देना चाहिए.