आजमगढ़: युवक को पीटते रहे दबंग, तमाशबीन बनी रही भीड़ - आजमगढ़ समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
आजमगढ़ जिले में दबंगों की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौसहारा गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में दबंग एक शख्स को लाठी-डंडे और लात घूसों से मार रहे हैं. हैरानी की बात ये है, कि वहां मौजूद लोग भी मूक दर्शक बने रहे. वीडियो के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, तीन दिन पूर्व गांव के ही युवकों ने एक किशोरी को झूले से नीचे फेंक दिया था. जब इसकी शिकायत लेकर किशोरी के मामा युवकों के घर पहुंचे, तो शिकायत सुनने के बजाय युवकों ने किशोरी के मामा को बुरी तरह पीट दिया. वहीं मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले के बारे में एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह का कहना है कि थाने की पुलिस पीड़ित के घर गयी थी, पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है. साथ ही वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.