बरेली में कोरोना से हुई पति की मौत, बदहवास पत्नी गाती रही मोहब्बत के गाने
🎬 Watch Now: Feature Video
बरेली में तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, नजारे हम क्या देखें... चांद सी मेरी महबूबा हो ऐसा तुमने सोचा था... बरेली में कोरोना से हुई पति की मौत के बाद शव के सामने बदहवास पत्नी प्यार के तराने गाती रही... आंसू तो सूख चुके थे लेकिन याद थी अस्पताल में हुई वो पहली मुलाकात जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने की कसमें खाई थीं. पति के शव पर पत्नी ये तराने इसलिए सुनाती रही कि पति ने पहली मुलाकात में उसे ये गाने सुनाए थे. कोरोना से पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी की हालत पागलों जैसी हो गई. वह कहती रही कि अगर तुमको कोरोना था तो मुझे क्यों नहीं हुआ.