फतेहपुर: फूलों से खेली गई होली, श्रद्धालु कन्हैया की भक्ति में झूमे - उत्तर प्रदेश समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
फतेहपुर के आईटीआई मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ. बुधवार को इसके समापन के अवसर पर फूलों की होली खेलकर श्रीकृष्ण को याद किया गया. भक्तिमय होली के गीतों पर लोग झूमते हुए नजर आए. रंग बिरंगे फूलों से पूरा पंडाल ढंक गया. एक ओर जहां मंच से फूलों की बरसात हो रही थी, वहीं भक्त भी साध्वी निरंजन ज्योति पर फूल बरसा रहे थे.