हीरो गांधी के पिता बोले, अखिलेश यादव उनके बेटे की पुण्यतिथि पर चढ़ाएं फूल तो मिलेगी कलेजे को ठंडक - Akhilesh Yadav offer flowers on death anniversary Hero Gandhi
🎬 Watch Now: Feature Video
बसपा शासनकाल में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की नजर बंदी के बाद दिल्ली के जंतर-मंतर पर आत्मदाह कर जान न्योछावर करने वाले सुलतानपुर के हीरो गांधी की पुण्यतिथि आने के साथ परिवार में माहौल गमगीन हो उठा है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान हीरो गांधी के पिता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उम्मीद की है कि उनके बेटे की पुण्यतिथि पर यदि अखिलेश यादव के हाथ से दो फूल चढ़ जाएं तो उनके कलेजे को ठंडक पहुंचेगी. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह को नजरबंदी से आजाद कराने के लिए हीरो गांधी ने आत्मदाह किया था.