यूपी में अपनी सुरक्षा पर क्या बोलीं हाथरस की बेटियां, जरा आप भी सुनें
🎬 Watch Now: Feature Video
हाथरस: प्रदेश में किसी की भी सरकार हो पर हकीकत यही है कि यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. हर बार विपक्षीय पार्टियां महिला सुरक्षा को चुनावी मुद्दा बनाते रही हैं और इसे अपने घोषणापत्र में भी शामिल करते रही हैं. लेकिन आज भी यहां बेटियां लाचार व असुरक्षित हैं. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भले ही बेटियों की सुरक्षा के लाख दावे करें. मगर हकीकत सबके सामने है. यूपी में हर रोज तीन बेटियां गायब हो रही हैं. यह सनसनीखेज खुलासा 50 जिलों से मिली आरटीआई की रिपोर्ट से हुआ है. जबकि अन्य जिलों की पुलिस रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. खैर, सूबे में बेटियों की सुरक्षा पर जब हाथरस की बेटियों से सवाल पूछे गए तो उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए सुनते हैं.
Last Updated : Nov 27, 2021, 12:06 PM IST