आवारा पशुओं से परेशान हाथरस के किसानों ने सुनाई अपनी व्यथा
🎬 Watch Now: Feature Video
हाथरस: आवारा पशुओं के फसल नष्ट करने से जिले के किसान खासा परेशान हैं और उन्होंने इस समस्या के स्थायी समाधान को स्थानीय नेताओं से लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ तक से विभिन्न माध्यमों के जरिए फरियाद लगाई. लेकिन आज भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है. किसानों का कहना है कि फसल के बर्बाद होने से उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है. ऐसे में वे केवल यही चाहते हैं कि किसी तरह से उन्हें इस समस्या से निजात मिल जाए, ताकि उनकी फसल बच सके. वहीं, किसानों का आरोप है कि जगह-जगह गौशाला जरूर बनी हैं. लेकिन उनमें पहले तो नए पशु रखे नहीं जाते हैं. यदि किसानों के लाए आवारा पशु गाय, सांड उन में रख लेते हैं तो वो भी दो दिन बाद वहां से निकाल भी दिए जाते हैं. ऐसे में हाल वही ढाक के तीन पात वाली हो जाती है. खैर, ईटीवी भारत से बात करते हुए हाथरस के किसानों ने अपनी व्यथा को रखा और इसके जल्द समाधान की सरकार से विनती की.