चित्रकूट: जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. मां-बाप दोनों बच्चियों के साथ रेलवे स्टेशन कर्वी के पास मजदूरी करने गए थे. इसी दौरान दोनों बच्चियां पानी भरे गड्ढे में गिर गए. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर परिजनों ने आरोप लगाया है कि समय रहते इलाज नहीं किया गया.
चित्रकूट के बाद गांव निवासी राज मजदूरी करता है. मंगलवार को पत्नी नीलू के साथ दो बच्चियों संध्या (4) व काली (7) के साथ रेलवे स्टेशन कर्वी मजदूरी करने पहुंचा था. इधर, पति-राज काम कर रहे थे तो वहीं बच्चियां खेलने में लग गए. इस दौरान दोनों बच्चे पानी भरे गड्ढे में में गिर गए. इधर, काफी देर तक जब बच्चे मां-बाप को नहीं दिखाई दिए तो वह उन्हें ढूंढने लगे. इसी दौरान दोनों उस गड्ढे के करीब पहुंचे तो देखा कि वे अंदर हैं. दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल सोनपुर लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
मृतक बच्चों के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. कहा है कि उनका समय रहते इलाज नहीं किया गया. वहीं, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर शैलेंद्र सिंह के मुताबिक, दोनों बच्चियों को मृत अवस्था में लाया गया था. इस घटना के परिवार में कोहराम मचा है. मां-बाप अपने बच्चों को यादकर बिलखते रहे.