संक्रांति के पुण्य काल में गंगा में डुबकी लगाने वालों की उमड़ी भीड़, काशी के घाटों पर दिखा आस्था का अद्भुत नजारा - तीर्थ पुरोहित अजय तिवारी
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: मकर संक्रांति के पर्व की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को लोगों ने मनाया. लेकिन संक्रांति शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे के बाद शुरू हुई है. यानी सूर्य का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश रात्रि 8:30 हुआ है. जिसके बाद संक्रांति का पुण्य काल आज दोपहर 12:49 तक माना जा रहा है. यही वजह है कि आज काशी के गंगा घाटों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है और गंगा स्नान के साथ लोग पुण्य के भागी बन रहे हैं. दरअसल हर साल संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को ही मनाया जाता है. लेकिन ग्रह गोचर की स्थिति और सूर्य का राशि परिवर्तन 14 जनवरी की तिथि में नहीं मिल रहा था. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य का राशि परिवर्तन शुक्रवार की रात लगभग 8:30 बजे के बाद धनु से मकर राशि में पूरा हुआ है. जिसकी वजह से संक्रांति का पर्व उदया तिथि में मान्य करते हुए शनिवार को आज मनाया जा रहा है.