गाजीपुर : समाजवादी पार्टी के केराकत जौनपुर से विधायक और पूर्व सांसद तूफानी सरोज बुधवार को गाजीपुर पहुंचे. पूर्व सांसद जनपद के दुल्लहपुर क्षेत्र में एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में शामिल हुए. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कुंभ मेले पर अधिकारियों और भाजपा सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटी प्रिया सरोज की क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी की बात चल रही है. समय आने पर इंगेजमेंट होगी.
मिल्कीपुर उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार कितने भी विधायक और नेता लगा ले, हमारी जीत होनी है. यह सरकार तिकड़म और पैसे के बल पर चुनाव लड़ती है. उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, इनके हाथ में गुंडई के अलावा कुछ नहीं है. यह सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव जीतना चाहती है और मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. रिजल्ट बताएगा कि लोकतंत्र जीतता है या ये जो अराजकतत्व हैं जो अराजकता फैलाकर चुनाव जीतना चाहते हैं.
उन्होंने बताया कि कुंभ मेले में गंगा जमुना का जो संगम है, वह कहीं चला नहीं जाएगा, लेकिन कुंभ आस्था का संगम है और वह हमेशा रहेगा. कुंभ मेले की आड़ में भ्रष्टाचार और करप्शन फैला हुआ है. अधिकारी लूट मचा दिये हैं. करोड़ों रुपये सरकार खर्च कर रही है, इतना पैसा अगर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और विकास में खर्च कर दिया गया होता तो जनता के लिए हर हॉस्पिटल में उच्चस्तरीय व्यवस्था और लाभ मिलता. सरकार धर्म के आंड़ में अपना चुनावी भविष्य तलाश रही है.
बेटी प्रिया सरोज की क्रिकेटर रिंकू सिंह से शादी के सवाल पर उन्होंने कहा हां ये हकीकत है, शादी विवाह की बातें चल रही हैं. समय को देखते हुए आगे के कार्यक्रम किये जाएंगे. दोनों परिवारों में वार्ता हुई है, समय आने पर इंगेजमेंट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी पक्की, पिता तूफानी सरोज ने बताया कब होगी सगाई? - RINKU SINGH MP PRIYA SAROJ