गाय ने बचाई कुत्ते की जान, दे दिया तुरंत कर्म का फल - cow saved dog life video viral
🎬 Watch Now: Feature Video
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसा कर्म किया है परिणाम वैसा ही मिलेगा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कुत्ते को कान से पकड़कर हवा में उठा रहा है. वो इतनी जोर से कुत्ते के कान खींचता है कि बेजुबान दर्द से कराहने लगता है. वहीं जब कोई इंसान कुत्ते की मदद को आगे नहीं आता, तो एक गाय दौड़ते हुए आती है और शख्स पर हमला कर देती है, जिससे वो आदमी जमीन पर गिर जाता है और कुत्ता आजाद हो जाता है. इसे देखने के बाद लोग इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.यह वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांता नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- कर्मा.