50 फीट गहरी खाई में गिरी गाय, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो - आगरा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा जिले के मंसुखपुरा थाना क्षेत्र के सुख भानपुरा गांव के पास बीहड़ किनारे मंगलवार को दोपहर 50 फीट गहरी खाई में एक गाय गिर गई. गाय गिरने की सूचना पर वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस और प्रशासन को दी, लेकिन पुलिस-प्रशासन से कोई भी मदद नहीं मिली. ग्रामीणों ने खुद ही गाय को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों की मदद से ग्रामीण खाई में घुसे. ग्रामीणों ने गाय को रस्सियों से बांधकर ऊपर खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी मौके पर पुलिस-प्रशासन का कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा.