पारिवारिक विवाद में 2 पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल - दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12625571-thumbnail-3x2-pppppjpg.jpg)
आगरा जिले के ताजगंज थाना क्षेत्र के अहीर गांव की एक विवाहिता ससुरालीजनों के जुल्मों से तंग आकर डीएम ऑफिस शिकायत करने पहुंची थी, लेकिन यहां कलेक्ट्रेट में विवाहिता के ससुराल के लोग पहले से ही मौजूद थे. ससुराल पक्ष का वकील श्रेयांस गौतम विवाहिता और उसके भाइयों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, जहां पहले से विवाहिता के ससुराल के लोग बैठे थे. वहां पर विवाहिता के भाइयों और जेठ के बीच कहासुनी हो गई. दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान वकील श्रेयांश गौतम और उसके साथी वकीलों ने विवाहिता के भाइयों पर हमला बोल दिया. उन्होंने विवाहिता के भाइयों के साथ जमकर मारपीट की. सूचना पर पहुंची नाई मंडी थाना पुलिस ने सभी पक्षों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.