मणिकर्णिकाघाट पर चिता भस्म की होली, देखिए...जलती चिताओं के बीच जिंदगी का जश्न - manikarnika ghat in varanasi
🎬 Watch Now: Feature Video
रंगभरी एकदशी के बाद काशी में होली का उत्सव शुरू हो चुका है. गुरुवार को वाराणसी के महाश्मशान मणिकर्णिकाघाट पर चिता भस्म की होली खेली गई. जिसमें बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ के भक्त शामिल हुए. ऐसी मान्यता है कि रंगभरी एकदशी के दूसरे दिन महादेव अपने गणों भूत, पिशाच और किन्नरों के साथ होली खेलने के लिए काशी के महाश्मशान मणिकर्णिकाघाट पर आते हैं.