शिव की नगरी काशी में धूमधाम से मनाया जा रहा है भगवान कृष्ण का छठी महोत्सव - shiv ki nagari
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में जगत के पालन करता भगवान विष्णु के स्वरूप श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद पूरे शहर में छठी महोत्सव मनाया जा रहा है. भगवान श्री कृष्ण के जन्म के छठवें दिन भगवान को पूरे विधि विधान से पंचामृत में स्नान करा कर नया वस्त्र पहनाकर वैदिक मंत्रों के बीच पूजा पाठ किया गया साथ ही उनकी आरती भी उतारी गई. इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के लोकगीत और सोहर गाकर भगवान के जन्म का आनंद मनाया गया. शिव की नगरी कुछ देर के लिए वृंदावन और मथुरा नजर आ रही थी. हर-हर महादेव के साथ ही हरे कृष्ण-हरे रामा के जयकारे लग रहे थे. डॉक्टर अमलेश शुक्ला ने बताया आज भगवान श्री कृष्ण की छठी है. यह पावन पर्व हम लोग मना रहे हैं. हमारे काशी में भी आज बहुत उल्लास है. उन्होंने बताया कि शास्त्रों में यह मान्यता है कि भगवान शंकर तब बहुत प्रसन्न होते हैं जब भगवान हरि का नाम लिया जाता है. इसलिए आज हम सब उनके आराध्य का नाम लेकर उन्हें प्रसन्न कर रहे हैं. हम भी उन को बधाइयां दे रहे हैं उनका गुणगान कर रहे हैं.