शाहजहांपुर में सड़क पर बर्निंग कार को देखकर मचा हड़कम्प - शाहजहांपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
शाहजहांपुर में पुवायां थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर चलती हुई कार अचानक आग का गोला बन गई. इसके बाद पूरी कार चंद मिनटों में धूं-धूं कर जल गई. कार में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. कार में दो लोग सवार थे, जो शाहजहांपुर से पुवायां की ओर जा रहे थे. कार में आग लगने के बाद दोनों लोगों ने किसी तरह उससे कूदकर अपनी जान बचाई. कार में आग लगने के बाद स्टेट हाईवे पर ट्रैफिक कुछ देर के लिए रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि कार एलपीजी गैस से चलाई जा रही थी और गैस लीक होने से कार में अचानक आग लग गई.