कानून की धज्जियां उड़ाते दिखे BJP कार्यकर्ता, MLA वंदना सिंह के काफिले की गाड़ियों में बज रहा था हूटर - sagadi assembly of azamgarh
🎬 Watch Now: Feature Video
आजमगढ़ की सगड़ी विधानसभा से विधायक वंदना सिंह बीजेपी का दामन थामने के बाद जिले में पहुंची. इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ. लेकिन स्वागत में कुछ लोग ऐसे खो गए कि वो कौन हैं और उनका पद क्या है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं...क्यों कि एक ओर योगी ने मुख्यमंत्री बनते ही सख्त आदेश दिया था कि अब कोई भी मंत्री अपनी गाड़ी में हूटर नहीं लगाएगा और न ही लाल बत्ती लगायेगा. लेकिन इसके बावजूद इनके कार्यकर्ता बकायदे जिले की कानून व्यवस्था से दुहाई देने वाले जिले के आला अधिकारियों के सामने से अपने गाड़ियों में हूटर बजाकर चल रहे थे, तो वहीं इस दौरान जिले की पुलिस भी मौन ही रही. सबसे बड़ा सवाल विधायक वंदना सिंह से है कि उन्हें बीजेपी में आते ही ऐसा कौन सा पद मिल गया, जिसे पाते ही उनके आगे-पीछे हूटर लगी गाड़ियां दौड़ रही हैं.
Last Updated : Dec 3, 2021, 5:29 PM IST