जालौन: कैदियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जिला कारागार में 11 दिन तक बहेगी भक्ति की धारा
🎬 Watch Now: Feature Video
जालौन के जिला कारागार उरई में सुधार संकल्पना के उद्देश्य से जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बंदियों के मानसिक उत्थान को बढ़ाने और उन्हें सन्मार्ग की तरफ ले जाने के लिए धर्म और आध्यात्म के जरिए भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में सभी कैदी भक्ति रस में डूबकर भागवत कथा का आनंद लेने के साथ अपने किए गए अपराधों को प्रायश्चित कर मुख्य दार धारा से जुड़ने के लिए सकारात्मक रूप से तैयार हो रहे हैं. यह भागवत कथा 11 दिन जिला जेल में चलेगी, जिसका समापन 22 फरवरी को किया जाएगा.