गोरखपुर: शॉर्ट सर्किट से लगी आग में खाक हुआ पीएनबी बैंक, बच गए करोड़ों रुपये - पीएनबी बैंक में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर: जिले के ग्रामीण इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में देर रात डेढ़ बजे के करीब आग लग गई. ग्रामीणों को घटना की जानकारी तब हुई जब उन लोगों ने बैंक से आग की लपटें निकलते देखीं. जानकारी पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में बैंक के जरूरी कागजात और फर्नीचर जलकर खाक हो गए, लेकिन गनीमत की बात यह रही कि मनी चेस्ट और एटीएम में रखे करोड़ों रुपये आग में जलने से बच गए. बैंक के मैनेजर ने बताया कि एटीएम में लाखों और बैंक में करोड़ों में रुपये रखे हुए थे और इलेक्ट्रिसिटी का स्विच ऑफ था. आशंका है कि यूपीएस से शार्ट सर्किट से आग लगी है. बैंक और एटीएम में कैश को मनी चेस्ट में रखा जाता है. यही वजह है कि भीषण आग में भी रुपये जलने से बच गए.