अखिलेश का विकास या सीएम योगी की कानून-व्यवस्था, किस ओर जाएगी बदायूं की जनता - badaun latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
बदायूं: प्रसिद्ध कवि उर्मिलेश शंखधर और प्रसिद्ध शायर शकील बदायूनी साहब की नगरी बदायूं में ईटीवी भारत की टीम ने पहुंचकर 2022 विधानसभा चुनावों के लिए वहां की जनता का रुख जाना. बदायूं में लोग जहां एक ओर अखिलेश यादव की पिछली सरकार में कराए विकास कार्यों की तारीफ करते नजर आए तो वहीं, योगी सरकार की कानून-व्यवस्था की लोगों ने जमकर सराहनी की. कुल मिलाकर बदायूं में 2022 विधानसभा चुनावों में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. ईटीवी भारत की टीम ने चुनावी चौपाल की शुरुआत बदायूं के भामाशाह चौक से की. उसके बाद बदायूं के नेहरू चौक, बड़ा बाजार और रेलवे रोड पर लोगों से 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बातचीत की. बता दें कि यह इलाका रेडीमेड,परचून का थोक व फुटकर मार्केट है, जहां मुस्लिम समाज के अलावा सभी जाति वर्ग के लोगों की दुकानें हैं.
Last Updated : Nov 27, 2021, 2:26 PM IST