कानपुर: अपराधी के साथ दारोगा का वीडियो वायरल - वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के कानपुर में अपराधी के साथ एक दारोगा के 'याराना' का वीडियो सामने आया है. अपराधी के साथ दारोगा के ऐसे व्यवहार पर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. आपको बता दें नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गये बदमाश के गले में हाथ डालकर दारोगा जी ने फोटो सेशन कराया है. वे आपस में हंसी-ठिठोली करते नजर आए. कुछ दिन पहले पांच किलो गांजे के साथ वांटेड बदमाश अखिलेश ठाकुर को पुलिस ने पकड़ा था. दारोगा कल्याणपुर थाने की आवास विकास नंबर 3 के चौकी इंचार्ज हैं. उनका नाम आनंद द्विवेदी है. इस मामले पर जब एसपी वेस्ट से बात की गई तो उनका कहना था कि एक वीडियो सामने आया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.