अब्दुल्लाह आजम खान 61103 वोटों से जीते, वीडियो में देखिए जीत के बाद क्या बोले? - rampur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
रामपुर: स्वार विधानसभा से समाजवादी पार्टी के अब्दुल्लाह आजम खान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अपना दल एस प्रत्याशी हैदर अली खान को 61103 वोटों से हरा दिया है. अब्दुल्लाह आजम खान को 126162 वोट मिले है. वहीं, अपना दल (एस) प्रत्याशी हैदर अली खान को 65059 वोट मिले. जीत का प्रमाण पत्र लेने अब्दुल्लाह आजम नवीन मंडी पहुंचे और अपने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया. आजम खान ने चुनाव जेल से लड़ा है. इस पर अब्दुल्लाह आजम खान ने कहा कि हमें अदालत पर भरोसा है और उसी उम्मीद पर आज भी हम बरकरार हैं. जिन्हें पब्लिक ने चुना है उसे पब्लिक को मैंडेट करना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST