शब-ए-बारात और होली शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद पुलिस के जवानों ने भी जमकर खेली होली - Police Holi
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी. जिलेभर में होली सकुशल संपन्न कराने के बाद रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों ने भी जमकर होली खेली. पुलिस कर्मियों ने होली पर खूब अबीर, गुलाल व रंग उड़ाया. इस बार होली के दिन ऐसा संयोग आया की होली के साथ शबे बरात का भी त्यौहार और साथ ही जुम्मे का भी दिन था. ऐसे में पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की जिम्मेदारी निभाई. पुलिस लाइंस के मैदान में आयोजित होली उत्सव में एसएसपी शिवहरी मीणा तथा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार भी शामिल हुए. एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों को मर्यादा में रहकर होली मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. सभी पुलिस कर्मियों से कहा गया कि वह कोई भी काम ऐसा न करें जिससे विभाग की छवि पर कोई असर हो. उन्होंने कहा कि जिले भर के हर थाने में पुलिस कर्मी होली का उत्सव मना रहे हैं. पूरे जिले में शांति व्यवस्था भी कायम है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST