केशव मौर्य के डिप्टी सीएम बनते ही झूमे लोग, गुलाल उड़ाकर यूं मनाया जश्न
🎬 Watch Now: Feature Video
कौशांबी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. यही नहीं, केशव प्रसाद मौर्य के शपथ लेते ही उनके पैतृक आवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. डीजे की धुन पर सभी लोग जमकर नाचे. एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बड़े भाई सुखलाल मौर्य ने कहा कि एक बार फिर केशव प्रसाद मौर्य के डिप्टी सीएम बनने की खुशी परिजनों सहित पूरे गांव को है. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बनाए जाने पर प्रयागराज वासियों ने भी खुशी मनाई. ढोल ताशे अबीर गुलाल सहित मिठाई बांट कर एक दूसरे को बधाई दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST