बर्थडे पार्टी में युवक ने अधेड़ पर ताना तमंचा, फायरिंग करने की एक्टिंग - चंडौस थाना अलीगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
सोशल मीडिया पर तमंचा लेकर डांस करते हुए युवक (young man dancing with a gun) का वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो अलीगढ़ के थाना चंडौस (Chandaus Police Station Aligarh) इलाके के गांव टिकरी का बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, धनेश नाम के युवक ने अपनी बर्थडे पार्टी पर हाथ में तमंचा लेकर खूब डिस्को किया है. एक अधेड़ पर तमंचे से फायर करने की भी खूब एक्टिंग की. वीडियो कई दिनों पुराना बताया जा रहा है. तमंचे वाले युवक पर रंगदारी के कई केस भी चल रहे हैं. पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर युवक को गिरफ्तार करने के लिए दबिश जारी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST