Video: घरों में घुसने लगा यमुना का पानी, लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

मथुरा: कान्हा की नगरी में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार गया. जिसने निचले इलाके में रह रहे लोगों की धड़कनें तेज कर दी है. जिला प्रशासन और विधायक ने अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा किया. शनिवार को यमुना नदी के किनारे बिरला मंदिर के पास बने मकानों में नदी का पानी घुसने लगा है. जिसपर जिला प्रशासन ने अगले तीन दिनों तक लोगों को सचेत रहने की अपील की है. सदर विधायक श्रीकांत शर्मा ने भी निचले इलाकों का दौरा करते हुए लोगों से अपील की सभी अपनी जरूरत का सामान लेकर सुरक्षित स्थान ठिकाने पर पहुंचे. या फिर शिविर में जाकर शरण ले. क्योंकि यमुना नदी का जलस्तर 3 घंटे के अंतराल पर बढ़ने लगा है. मैदानी इलाके और हथिनी कुंड बैराज से लाखों क्यूसेक पानी पिछले कई दिनों से लगातार छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण यमुना जी उफान पर हैं. गोकुल बैराज के सभी गेटों को खोल कर पानी आगरा की ओर डिस्चार्ज कर दिया गया. बीते 7 दिनों से यमुना जी का जल स्तर बढ़कर खतरे के निशान को पार कर चुका है. शहर के विश्राम घाट स्थित यमुना नदी के किनारे आरती स्थल भी डूब चुका है. तो वहीं घाट के किनारे बनी 9 सीढ़ियां पानी में डूब चुकी हैं. अगर पानी अगले 3 दिनों में और बढ़ जाता है, तो शहरी क्षेत्रों में पानी पहुंचने लगेगा. जनपद में बाढ़ के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उप जिला अधिकारी तहसीलदार लेखपाल को देहात क्षेत्र में तैनात किया गया है. वहीं, गोकुल बैराज पर बने बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. नाव चालकों को भी सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यमुना में नाव का संचालन ना करें अगर कोई करते हुए पाया जाता है. तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.