गोरखपुर में महिला पुलिस बल और बच्चों की मैराथन, हाथ में तिरंगा और मन में देश प्रेम का जज्बा - आजादी का अमृत महोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
आजादी के 75वें वर्ष के उत्साह के बीच महिला पुलिस बल और पुलिसकर्मियों के बच्चों की मैराथन का आयोजन किया गया. गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से शुरू हुई मैराथन एमपी पॉलिटेक्निक से होते हुए गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर संपन्न हुई. हाथ में तिरंगा और मन में देश प्रेम का जज्बा हर किसी को देश प्रेम की भावना से जागृत करने वाला रहा. गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार से 16 अगस्त की सुबह मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया. एसपी ट्रैफिक डॉक्टर एमपी सिंह और सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह मैं दौड़ की अगुवाई की. इसके पहले एसपी ट्रैफिक डॉ. एमपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर महिला पुलिस बल और पुलिस कर्मियों के बच्चों की दौड़ को रवाना किया. हाथों में तिरंगा लिए महिला पुलिस बल और बच्चों को देखकर सड़क पर जाने वाले लोग भी देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST