Water Treatment Plant: वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बना स्वीमिंग पूल, वीडियो वायरल - हर घर नल हर घर जल योजना बनी स्विमिंग पूल
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ युवक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ युवक फिल्मी गानों पर रील भी बना रहे है. वीडियो झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम घाटकोटरा का है. यहां पर बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से लोगों को शुद्ध पानी मुहैया कराए जाने के लिए सरकार ने लाखों रुपए खर्च किए. लेकिन, स्थानीय कर्मचारियों की मिली भगत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को स्विमिंग पूल बना दिया गया है. यह वायरल वीडियो झांसी में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, इस लापरवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दूषित जल नल के द्वारा भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने लोगों को पानी की परेशानी राहत देने के लिए हर घर नल हर घर जल योजना चलाई है, जिसके तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए गए है. जिले में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ( इन्हे गंगा का लाल भी कहा जाता है) ने अथक प्रयास से जिले में योजना को धरातल पर उतारा था. लेकिन, इस योजना को लोगों ने जिलाधिकारी के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए लोगों ने स्विमिंग पूल बना दिया है.