Watch Video: जब बंदर बना अधिकारी, तहसील कार्यालय की फाइलों को किया चेक
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर: सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है बंदर अधिकारी की कुर्सी पर बैठा है और ही ध्यान से अपने सामने रखी फाइलों को पलट रहा है. इस दौरान दफ्तर में मौजूद कर्मचारी उसे देख रहे है. वहीं, कुछ कर्मचारी बंदर को कुर्सी से हटाने की कोशिश करते हुए उसे खाने के एक केला देते हैं. लेकिन, बंदर केले की तरफ देखता भी नहीं है. वह फाइले पलटने में लगा रहता है. इसके बाद दोबारा से कर्मचारी केले के छिलके को उतार कर बंदर की तरफ बढ़ाते हैं. लेकिन, बंदर इस बार भी केला नहीं लेता है और फाइलों को पलटने में लगा रहता है. वायरल वीडियो तीन दिन पहले 12 अक्टूबर का बेहट तहसील के रजिस्ट्री विभाग का बताया जा रहा है. इस मामले में उपजिलाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो तहसील परिसर का ही है. काफी देर के बाद बंदर स्वयं ही तहसील से बाहर निकल गया. उसने किसी भी कागज या फाइल को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था. बंदर की सूचना वन विभाग को दी गई है. उपजिलाधिकारी ने आगे कहा कि बंदर तहसील परिसर में आते रहते हैं, लेकिन कार्यालय के अंदर कुर्सी पर बैठने का मामला पहली बार हुआ है.