Video में देखिए पीएम मोदी के स्वागत के लिए कैसे सज कर तैयार है रामलला का दरबार - PM Modi in Ayodhya
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2022 की दीपावली राम नगरी अयोध्या में रामलला के दरबार में मनाने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जहां धर्म नगरी अयोध्या में भव्य सजावट की गई है. जगह-जगह पर तोरण द्वार लगाए गए हैं. वहीं, राम जन्मभूमि परिसर में पीएम मोदी के स्वागत की बेहद भव्य तैयारी की गई है. रामलला के दरबार को भव्य रूप से सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के दरबार में स्वयं दीपक जलाएंगे. जिसके बाद राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर भी पीएम मोदी दीपक जलाएंगे. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी जो दीपक जलाएंगे वह शुद्ध गोबर से बनाए गए दीपक हैं. जिन्हें प्रज्वलित किए जाने के साथ ही अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत हो जाएगी. ईटीवी भारत के पास मौजूद एक्सक्लूसिव वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से भगवान राम लला का मंदिर परिसर भव्य रूप से सजाया गया है. देसी-विदेशी फूलों के जरिए रामलला के अस्थाई मंदिर को सुशोभित किया गया है. शाम करीब 5:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला का दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद वहां राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे और राम जन्मभूमि परिसर में दीपोत्सव करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST