Watch: एआरटीओ कार्यालय में क्लर्क का मनाया बर्थडे, गिफ्ट में दी शराब की बोतल
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ/लखीमपुर उप संभागीय परिवहन कार्यालय के अंदर शराब बांटने का वीडियो वायरल हुआ. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को भी भेजी गई. उन्हें वीडियो में टैग किया गया. इसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारी एक्शन में आए. एआरटीओ कार्यालय में तैनात बाबू अंशुमान की पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ. इस वीडियो में स्टाइल में बाबू अंशुमन को कमरे के अंदर दाखिल होते हुए देखा जा सकता है. वहां पर उपस्थित अन्य लोग बाबू अंशुमन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसके बाद उन्हें शराब की बोतल उपहार के तौर पर देते हुए देखा जा सकता हैं. बुधवार को वायरल हुए इस वीडियो के बाद तत्काल डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (लखनऊ जोन) सुरेंद्र कुमार के साथ ही लखनऊ के आरटीओ रामफेर द्विवेदी लखीमपुर एआरटीओ कार्यालय में जांच के लिए पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इस वीडियो की पुष्टि की. गुरुवार को एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (प्रशासन) ने वीडियो की जांच करने के बाद दोषी पाए जाने पर परिवहन विभाग के लिपिक को सस्पेंड कर दिया. साथ ही स्मार्ट शिप कंपनी के सुपरवाइजर को भी हटा दिया. डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (लखनऊ जोन) सुरेंद्र कुमार ने इस मामले में लखीमपुर के एआरटीओ आलोक कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है, साथ ही इस हरकत के लिए स्मार्ट चिप कंपनी के सुपरवाइजर विकास अग्रवाल को नौकरी से हटा दिया है. विभागीय अधिकारियों की इस सख्त कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप है.