बरेली: जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में कलयुगी मां पर ढाई साल की बच्ची को छत से नीचे फेंक कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है. किसी को शक न हो इसलिए दिखावा करने के लिए वह उसे डॉक्टर के पास लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना का खुलासा 5 दिन बाद तब हुआ, जब मृतक के पिता ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी मां के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.
सीबीगंज थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव रहने वाला मुर्शीद अपनी पत्नी अनम के साथ अपने दो बेटे और एक ढाई साल की बेटी के साथ किराए के मकान में परसाखेड़ा में रहता है. मुर्शीद एक फैक्ट्री में काम करता है. उसकी पत्नी अनम घर में बच्चों के साथ रहती है. बताया जा रहा है, कि 21 नवंबर को मुर्शीद को सूचना मिली कि उसकी ढाई साल की बेटी अमानूर घर की छत से नीचे गिर गई. जिसे उसकी पत्नी अनम ने उठकर पास के डॉक्टर को दिखाया. लेकिन, डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. मुर्शीद ने बेटी की मौत को हादसा मानकर उसकी लाश को उसी दिन दफना दिया था.
इसे भी पढ़ें-मां, गर्भवती पत्नी और दो बच्चों को जान से मारा, कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई
मुर्शीद की पत्नी अनम बेटी की मौत के अगले दिन ही अपने मायके चली गई. 25 नवंबर को मासूम बेटी अमानूर के पिता मुर्शीद को शक हुआ, तो उसने इस मामले की जांच की. मुर्शीद ने घर के पास कुछ दूरी पर दूसरे मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कराया, तो उसमें ढाई साल की अमानूर को उसकी मां छत से फेंकते हुए नजर आई. इसके बाद मुर्शीद ने इस मामले की शिकायत परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज से की. लेकिन, चौकी इंचार्ज ने कार्रवाई करने के बदले आश्वासन देकर मामले को दबाए रखा. कार्रवाई नहीं हुई तो मुर्शीद मंगलवार को थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी चेक कर आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया, कि एक तहरीर मिली है जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया है, कि उसकी ढाई साल की बच्ची को पत्नी के द्वारा छत से फेंक दिया गया था. जिसमें बच्ची की मौत हो गई. तहरीर के तहत आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-किशोर की हत्या मामले में सेशन कोर्ट का फैसला, तीन सगे भाइयों समेत पांच को उम्र कैद की सजा