काशी के दुकानदार में देशभक्ति का जज्बा, राखी खरीदने पर मुफ़्त दिया तिरंगा - free flag with rakhi varansi
🎬 Watch Now: Feature Video
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. सभी लोग अपने तरीके से सहभागिता दर्ज करा रहे हैं. काशी के एक दुकानदार ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का एक अनोखा प्रयास किया है. दुकानदार ग्राहकों को राखी के साथ फ्री में झंडा दे रहा है. वाराणसी के नटीनियाताई स्थित व्यापारी किशन सेठ का कहना है कि, भारत के आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव मना रहे हैं. हम उन लोगों को तिरंगा बांटने का काम कर रहे हैं जो झंडा खरीदने में असक्षम है. इसीलिए राखी के पर्व पर राखी खरीदने वाले को तिरंगा बांटा जा रहा है. ताकि, हर एक घर तिरंगा आसानी से पहुंच सकें. यह अभियान 17 अगस्त तक चलेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST