वंदे भारत ट्रेन पर मेरठ में हुई पुष्प वर्षा, मुजफ्फरनगर में भी मिला स्टापेज - केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: देश की राजधानी दिल्ली से देवभूमि उत्तराखंड को जोड़ने वाली वन्देभारत ट्रेन को गुरुवार पीएम मोदी ने देहरादून में एक कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये ट्रेन जब मेरठ पहुंची तो लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. ट्रेन में सवार केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का मेरठ से लोकसभा के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बुके देकर स्वागत किया. इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और भारतीय जनतापार्टी के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन ने खास बातचीत की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ट्रेन में यात्रा करके बहुत आंनद आया.मेरठ और मुजफ्फरनगर वालों के लिए वन्देभारत ट्रेन एक बड़ी सौगात है. गौरतलब है कि जब वन्देभारत ट्रेन के स्टेशनों के ठहराव की घोषणा हुई थी तो मुजफ्फरनगर में इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं था, न हीं सहारनपुर में स्टॉपेज था. मंत्री संजीव बालियान इस बात से खफा हो गए थे. जिसके बाद पुनः नया शेड्यूल जारी किया गया था.