Lucknow News : यूपी में जल्द होंगे निकाय चुनाव, जानिए क्या बोले नगर विकास मंत्री
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ : प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के सम्बन्ध में कहा कि 'सर्वोच्च न्यायालय ने निकाय चुनाव को लेकर अहम फैसला दे दिया है. इसमें नगर निकाय चुनाव कराने के लिए प्रदेश सरकार को हरी झंडी दे दी है.'
सोमवार को जारी बयान में नगर विकास मंत्री ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारे संविधान व हमारे कानून में जो व्यवस्था है, उसके तहत ओबीसी सहित सभी वर्गों को निकाय चुनाव में पूर्ण आरक्षण सुनिश्चित करते हुए चुनाव संपन्न कराएगी. अगले दो दिनों में प्रदेश सरकार आरक्षण को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगी. इसके पश्चात राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निकाय चुनाव कराने के संबंध में तारीखों का ऐलान करने के लिए प्रकिया पूरी की जाएगी. प्रदेश सरकार आश्वस्त करती है कि निकाय चुनाव में सभी वर्गों का आरक्षण सुनिश्चित करते हुए शीघ्र ही निकाय चुनाव संपन्न कराएगी.'
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि 'सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशानुसार OBC सहित सभी वर्गों को संवैधानिक व्यवस्था के तहत आरक्षण देकर चुनाव कराने की दिशा में सरकार आगे बढ़ेगी. मार्च 2023 में नवगठित डेडिकेटेड आयोग की रिपोर्ट आने के बाद OBC सहित सभी वर्गों को मिले संवैधानिक अधिकारों के तहत नियमानुसार आरक्षण सुनिश्चित करके चुनाव कराने की दिशा में राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय से आदेश मांगा था.' उन्होंने कहा कि 'संविधान और देश की कानूनी व्यवस्था के तहत हम कमजोर वर्गों को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. OBC को पहले भी भाजपा सरकार ने 5 दिसंबर 2022 के अनंतिम नोटिफ़िकेशन में आरक्षण दिया था. आज भी वह आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी रहेगी. कथनी और करनी में फर्क रखने वाले, झूठ बोलने वाले और अपने निहित स्वार्थ के लिए पूरी चुनाव की संवैधानिक प्रक्रिया को तोड़ने वाले आज फिर से परास्त हुए.'