ग्लास इंडस्ट्रीज को मिली उड़ान, योगी सरकार की नई आबकारी नीति से होगा 300 करोड़ का कारोबार
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद को देश भर में चूड़ियों के शहर और कांच की नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां करीब साढ़े चार सौ कारखानों में चूड़ियां और कांच के अन्य कलात्मक आइटम बनते है. इनकी सप्लाई देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में की जाती है. फिरोजाबाद में करीब 20 कारखाने ऐसे भी है, जो कांच को बोतलों की मैन्युफैक्चरिंग के लिए इस्तेमाल करते है. यहां से लगभग 15 सौ करोड़ का बोतलों का व्यापार भी होता है. बता दें कि यहां बोतलों की डिमांड ज्यादा नहीं थी. यहां के कारोबारी काफी समय से यह मांग कर रहे थे कि सरकार कोई ऐसा कदम उठाए, जिससे बोतलों का व्यापार बढ़े. पिछले दिनों यहां के कारोबारी स्थानीय बीजेपी विधायक मनीष असीजा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भी मिले थे. सरकार ने यहां के कारोबारियों की मांग को तबज्जो देते हुए जो नई आबकारी नीति घोषित की थी, उसमें यह व्यवस्था की गई है कि अब एक विशेष प्रकार की शराब कांच की बोलतों में ही बिकेगी. सरकार के इस फैसले से बोतल की मैन्युफैक्चरिंग करने वाले कारोबारी काफी खुश है. कांच कारोबारी मुकेश बंसल टोनी का कहना है कि सरकार के इस फैसले से 300 करोड़ सालाना व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी. कांच का काम केवल फिरोजाबाद जिले में ही होता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST