मोरबी हादसे में मृतकों को गंगा आरती में दी गई श्रद्धांजलि, AMU में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी/अलीगढ़ः काशी में रविवार को प्रसिद्ध अस्सी घाट पर होने वाली संध्या कालीन आरती में गुजरात के मोरबी में हुए हादसे को याद किया गया. जय मां गंगा सेवा समिति ने संध्या कालीन आरती दुर्घटना में मृतक लोगों को समर्पित की अस्सी घाट पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर मृतक आत्माओं की शांति के लिए बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा और गंगा मां से प्रार्थना की और 2 मिनट का मौन रखा. साथ ही मां से गंगा से घायलों जल्द से जल्द स्वस्थ करने की प्रार्थना की. वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गुजरात में मोरबी पुल गिरने को लेकर दुख प्रकट किया गया. इस दौरान छात्रों ने आर्ट फैकल्टी से बाबे सैयद गेट तक कैंडल मार्च निकालकर मृतक परिवार के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. छात्रों ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद दुर्घटना में अमूल्य जीवन के नुकसान से व्यथित हैं और शोक संतप्त परिवारों के लिए हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. छात्रों ने हादसे में मृतक परिवारों के लिए गुजरात सरकार से ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देने की मांग की है. वही पुल हादसे को लेकर गुजरात सरकार की भी तीखी आलोचना की है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST