Watch Video: चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान - चलती आर्टिका कार आग
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 29, 2023, 5:49 PM IST
मिर्जापुर: कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री पुल पर चलती कार आग का गोला बन गई. जलती कार से चालक ने कूदकर कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से धूल मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. कुछ पल आग शांत होने के बाद फिर भड़क गई. फायर ब्रिगेड की टीम आने तक कार जलकर खाक हो गई. कार चालक ने 10 दिन पहले ही सेकंड हैंड कार को खरीदी था. अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि गाजीपुर से विंध्याचल दर्शन करने जा रहा कार सवार शास्त्री ब्रिज पर पहुंचा था. तभी शार्ट सर्किट से अचानक गाड़ी में आग लग गयी. मौके पर जब तक फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थीं. जलती कार के समय शास्त्री ब्रिज पर अफरा तफरी का माहौल रहा. शास्त्री ब्रिज पर जाम की नौबत आ गई थी. करीब एक घंटे तक पुल पर जाम लगा रहा. आग पर काबू पाने के बाद आवागमन शुरू कर दिया गया है.