सामान्य वर्ग के लोगों को उपेक्षा की नजर से देखते हैं विपक्षी दल: शिव प्रताप शुक्ला
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने सोमवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने देश में जाति को लेकर हो रही राजनीति पर कहा कि विपक्ष सिर्फ पिछड़े और अनुसूचित जाति के बारे में चिंता करते हैं. सामान्य वर्ग की उपेक्षा करते है. जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास की सोच को लेकर आगे बढ़ रही है. विपक्षी बीजेपी के सामान्य वर्ग के लिए उठाया जा रहे हितेषी कदमों की तरफ गौर से देखें, जिसमें भाजपा सरकार ने 10% आरक्षण देकर सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस कोटे के लोगों को मजबूत करने का काम किया है. बीजेपी सरकार के सभी योजनाओं का लाभ आरक्षण के दायरे में आने वाले सामान्य वर्ग के सभी लोगों को मिलेगा. इसके लिए बीजेपी संकल्पित है और प्रयास भी कर रही है. 2024 में मौजूदा बहुमत से अधिक सीटें हासिल कर मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST