रात में स्कूल की छात्राओं से ढुलवाई गई ईंट, देखिए VIRAL VIDEO - कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय आजमगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
आजमगढ़ के रानी की सराय कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें रात में छात्राओं से ईंट ढुलवाई गई. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, इस मामले की शिकायत अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री धर्मेंद्र कुमार सरोज ने आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रात में स्कूल की लड़कियों से ईंट ढुलवाई जाती है. बीईओ को भी अवगत कराया गया है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि ऐसा मामला प्रकाश में आता है, तो उसके खिलाफ जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी. वीडियो देखकर कह पाना मुश्किल है कि वह कहां का है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST