Sambhal News : पत्रकार ने शिक्षा मंत्री पर की सवालों की बौछार, दर्ज हुई एफआईआर - शिक्षा मंत्री से सवाल पर एफआईआऱ

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Mar 13, 2023, 1:14 PM IST

संभल : यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी के कार्यक्रम में कथित पत्रकार का सवाल पूछना और मंत्री से उनके कामकाज का ब्यौरा मांगना भारी पड़ गया. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं कथित पत्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के ग्राम बुद्धनगर खंडवा का है. यहां यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं. कार्यक्रम में काफी  लोग मौजूद थे. इसी बीच माइक आईडी लेकर एक युवक माध्यमिक शिक्षा मंत्री के पास पहुंचा और गांव में विकास न कराने और मंत्री पर वादाखिलाफी के आरोप लगाते हुए सवालों की झड़ी लगा दी. 2 मिनट 50 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि बाद में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री शुभम राघव की तहरीर पर चंदौसी कोतवाली पुलिस ने आरोपी पत्रकार संजय राणा के खिलाफ मारपीट और गाली गलौज करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एफआईआर के अनुसार शिक्षा मंत्री चेक डैम के उद्घाटन में शामिल हुई थीं. जहां कथित पत्रकार ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता से मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की. चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पवार ने बताया कि शुभम राघव की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Anuradha Paudwal In Sultanpur : भजन गायिका बोलीं- बीजेपी सरकार कर रही संगीत की दिशा में अच्छा कार्य

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.