रालोद का मिशन 24 : पश्चिम में पावर बढ़ाने में जुटी रालोद की संदेश यात्रा का जोरदार स्वागत, 11 लोकसभा सीटों पर है नजर
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ : राष्ट्रीय लोकदल की चौधरी चरण सिंह संदेश यात्रा का गुरुवार को जोरदार स्वागत किया गया. पश्चिमी यूपी के सहानपुर से दस दिसंबर को शुरु हुई इस यात्रा का समापन दिल्ली में 23 दिसंबर को होना है. 11 लोकसभा क्षेत्रों और 55 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने वाली इस यात्रा को रालोद के खेल प्रकोष्ठ के द्वारा निकाला जा रहा है. अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर राष्ट्रीय लोकदल ने चौधरी चरण सिंह संदेश यात्रा शुरू की है. मेरठ में दर्जन भर से अधिक स्थानों पर यात्रा का रालोद कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. रालोद खेल प्रकोष के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने बताया कि देश के पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह ने किसानों-नौजवानों और हर वर्ग को एक साथ जोड़कर जो संदेश दिया, वही संदेश लोगों तक पहुंचाने की कोशिश है. खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने बताया कि पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 लोकसभा क्षेत्रों और 55 विधानसभा क्षेत्रों से यह यात्रा निकाली जा रही है. इसके बाद दूसरे चरण में उत्तराखंड में भी यात्रा निकलेगी. अगले साल के पहले ही सप्ताह से दूसरा चरण शुरु होगा. जिसमें अलीगढ, आगरा, मथुरा आदि जिलों में संदेश यात्रा निकाली जाएगी.
राष्ट्रीय लोकदल (सामाजिक न्याय मंच) की प्रदेश अध्यक्ष संगीता दोहरे ने कहा कि यात्रा से पार्टी और भी मज़बूत हो रही है. हर वर्ग का साथ मिल रहा है.