प्रयागराज के आसमान में दिखा रेनबो रिंग ऑफ सन, सूर्य के चारों तरफ बना सतरंगी घेरा

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

प्रयागराज: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को आसमान में सूरज का बेहद खूबसूरत नजारा दिखा. सूरज के चारों तरफ गोलाकार इंद्रधनुष बना था. लोगों ने रंगीन सर्किल में घिरे सूरज की खूबसूरती निहारने की कोशिश की. हालांकि, सूर्य की तीखी रोशनी के कारण इसे देखना आसान नहीं था. लेकिन, इस सुनहरे पल को लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. एक्सपर्ट के मुताबिक, सूरज के चारों तरफ बनने वाले गोलाकार इंद्रधनुष को वॉटर हॉलो कहते हैं. वॉटर हॉलो उस समय दिखाई देता है, जब सूरज के पास बादल होते हैं. इसे रेनबो रिंग ऑफ सन भी कहा जाता है, जो बादल या पानी की बूंदों में बनने वाले हेक्सागोनल क्रिस्टल के कारण नजर आती है. 

दरअसल, जब सूरज की रोशनी पृथ्वी के बाहर वातारण में मौजूद क्रिस्टल से गुजरती है, तो सतरंगी बन जाती है. ऐसे में धरती पर मौजूद लोगों को सूरज के चारों तरफ गोलाकार सतरंगी इंद्रधनुष या रेनबो रिंग ऑफ सन दिखाई देता है. एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा नजारा दुर्लभ है, जो कभी-कभार ही नजर आता है. मगर यह किसी तरह की खगोलीय घटना का हिस्सा नहीं है. कहा यह भी जाता है कि जब सूरज के चारों तरफ ऐसी आकृति दिखे, तो बारिश होने की संभावना होती है. वहीं, इंद्रधनुष के रंगों वाले इस रिंग को देखकर हर कोई हैरान हैं और लोग तमाम तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं. क्योंकि, इससे पहले इस तरह का अद्भुत नजारा कभी देखने को नहीं मिला है. 

ये भी पढ़ेंः UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार, जानिए अन्य जिलों का हाल

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.